Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आते ही राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार गवर्नमेंट पर बड़ा धावा कहा है। राहुल ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें भूमि सुधार और राजस्व विभाग से बर्खास्त संविदा कर्मियों पर पुलिस लाठीचार्ज करती नज़र आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- “रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी, अधिकार की स्थान मिलता है अत्याचार। बिहार के युवा अबकी बार इस ‘गुंडा’ गवर्नमेंट को उसकी वास्तविक स्थान दिखाएंगे।” राहुल का दावा है कि भाजपा-जदयू की गवर्नमेंट की “उलटी गिनती प्रारम्भ हो चुकी है।”
इधर, महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) में सीटों के बंटवारे को लेकर मुद्दा सुलझने की बजाय और पेचीदा हो गया है। 9 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने इस बार फिर 70 सीटों पर दावा ठोक दिया है। केवल इतना ही नहीं, पार्टी ने यह भी तय किया है कि अब वह सीटें मनमुताबिक चुनेगी।
कांग्रेस का तर्क है कि राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को अच्छी कामयाबी मिली है, जिससे पार्टी का जनाधार बढ़ा है। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी केवल संख्या नहीं, बल्कि ‘क्वालिटी सीटों’ पर फोकस कर रही है। बैठक के बाद बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा- “हम जनता के बीच फिर से हर घर अधिकार यात्रा लेकर जाएंगे।”सीएम चेहरे के प्रश्न पर उन्होंने कोई नाम नहीं लिया। अल्लावरू ने साफ बोला कि “बिहार का सीएम जनता तय करेगी।”