Home » प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना एवं ईपीएफओ में हुआ बदलाव, व्याख्यानमाला से मिली नई दिशा

प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना एवं ईपीएफओ में हुआ बदलाव, व्याख्यानमाला से मिली नई दिशा

by admin477351

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और एच।आर। फ़ोरम ऑफ नीमराना एन।सी।आर। के संयुक्त तत्वाधान में पीएम विकसित हिंदुस्तान रोजगार योजना एवं ईपीएफओ में हुए नए संशोधनों पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ.
जिसमें मुख्य मेहमान अजीत कुमार, अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त राजस्थान अंचल ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. उन्होंने पीएम विकसित हिंदुस्तान रोजगार योजना की विस्तृत जानकारी उद्योग प्रतिनिधियों एवं नियोक्ताओं को प्रदान की.इस विशेष बैठक का आयोजन नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों, नियोक्ताओं एवं संगठनों ने भाग लिया.

अजीत कुमार ने अपने संबोधन में पीएम विकसित हिंदुस्तान रोजगार योजना के उद्देश्यों, लाभों और क्रियान्वयन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह योजना रोजगार सृजन को बढ़ावा देने तथा नए कामगारों को संगठित क्षेत्र से जोड़ने की दिशा में एक जरूरी कदम है. इसका उद्देश्य संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में वृदि के लक्ष्य के साथ अगले दो सालों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियाँ सृजित करना. योजना का फायदा 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर मिलेगा.
उन्होंने यह भी साफ किया कि इस योजना के भीतर नियोक्ताओं और नव-नियुक्त कर्मचारियों के लिए गवर्नमेंट की ओर से इस योजना के लिए कुल 99,446 करोड़ रुपये (लगभग 1 लाख करोड़ रुपये) का बजट आरक्षित किया गया है. जिसमें पहली बार ईपीएफओ में दर्ज़ होने वाले कर्मचारियों को ₹15,000 की प्रोत्शाहन राशि प्रदान की जाएगीI यह राशी दो किस्तों में भुगतान होगी:
• पहली किस्त: जॉब Joining के 6 महीने बाद• दूसरी किस्त: 12 महीने की सेवा पूरी करने और वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण पूरा होने परएवं साथ ही ईपीएफओ दर्ज़ पात्र कंपनियों को प्रति नए कर्मचारी ₹1,000 से ₹3,000 प्रति माह तक का प्रोत्साहन मिलेगा, यह प्रोत्साहन लगभग 2 सालों तक जारी रहेगा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए यह योजना चार सालो के लिए कारगर रहेगी. इसलिए इसका राजस्थान में अधिक से अधिक पंजीयन कर फायदा लेने का कार्य करें ताकि पीएम की विकसित हिंदुस्तान रोजगार योजना के अनुसार 2047 तक अच्छा श्रम नियोजन किया जा सके. उन्होंने बोला कि यह संगठन कार्मिकों के हितों की रक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं का फायदा प्रदान करता है.

विशिष्ट मेहमान भूपेंद्र यादव, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त–प्रथम ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में हुए संशोधनों पर चर्चा करते हुए नियोक्ताओं को आ रही समस्याओं का निस्तारण किया.रीको वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राहुल भट्ट ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के उत्पादन तथा नीमराना में बढ़ने वाले श्रम नियोजन के बारे अवगत करवाया.शुभम अग्रवाल प्रवर्तन अधिकारी ने पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना के हितलाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रस्तुति दी, नियोजकों को आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया.

नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा नीमराना में प्रदेश स्तरीय इस सेमिनार का आयोजन कर नियोजकों एवं मजदूरों को मिलने वाले भलाई लाभों ने वर्तमान परिपेक्ष में उपयोगिता बताने पर बोला कि हम संगठन के साथ मिलकर पीएम द्वारा कल्पित विकसित हिंदुस्तान के स्वप्न को साकार करेंगे. राष्ट्र में रोजगार के सुदृढ़ मार्ग प्रशस्त करेंगे. एसोसिएशन द्वारा सभी ऑफिसरों का प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम के उपरांत एसोसिएशन के भवन में वृक्षारोपण किया.
इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक पराग गोयल, सहायक केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, जयपुर राहुल चौधरी, श्रम निरीक्षक कविंद्र चौधरी, प्रवर्तन अधिकारी चंद्रवीर गुर्जर, विजय शंकर मीना, प्रवर्तन अधिकारी, अलवर, अमन सेवादा प्रवर्तन अधिकारी, प्रशांत दमागला, सोतानाला अध्यक्ष जेपी चौधरी, बहरोड़ अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, शाहजहांपुर अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, घीलाेठ एसोसिएशन से महासचिव राजा सोनी, एसोसिएशन के सह महासचिव अमित यादव, एच आर फोरम के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय राणा, एच आर महासचिव लोकेश खंडेलवाल, मोहन यादव, रणदीप हुडडा, गौरव शर्मा, राजेश यादव, शिव कुमार, पल्लवी भाटिया, पूनम अरोड़ा, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, ब्रजेश यादव, रणधीर, जोगेंद्र सिंह, रोहिताश कुमार, मेहताब यादव, अभिषेक शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, गौतम कुमार सहित औद्योगिक प्रतिनिधि एवं मानव संसाधन प्रबंधक मौजूद रहे.

You may also like