Home » राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा के आयात पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ

राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा के आयात पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ

by admin477351

India Pharma Sector: जिस बात का डर सता रहा था, वही हुआ। ट्रंप ने हिंदुस्तान समेत पूरे विश्व के उन तमाम राष्ट्रों पर टैरिफ का बम फोड़ दिया, जो अमेरिका को दवाएं बेचते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। उन सभी राष्ट्रों पर इस टैरिफ का असर होगा, जो अमेरिका के साथ दवा का कारोबार करते हैं। सन फार्मा, अरबिदों फार्मेसी, ल्यूपिन जैसी हिंदुस्तान की कई कंपनियां हैं, जो अमेरिका को दवा एक्सपोर्ट करती हैं। प्रश्न ये है कि इसका भारतीय दवा कंपनियों पर कितना असर होगा।

भारतीय दवा कंपनियों पर कितना होगा असर ?

भारतीय दवा कंपनियों पर इस निर्णय का असर फिलहाल जरूर दिख रहा है। फार्मा के शेयर्स गिर रहे हैं, लेकिन इसका लॉग टर्म असर होने की आशा कम है। भारतीय दवा कंपनियां डाक्टर रेड्डीज, सिप्ला, ल्यूपिन, ज़ाइडस लाइफ, अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन और ग्लेनमार्क फार्मा जैसी कंपनियां अमेरिका में कारोबार लकरती है। हर वर्ष करोड़ों की दवाएं बेची जाती है। शुरुआती समाचार में इन कंपनियों के शेयर पर नकारात्मक असर जरूर दिख रहा है, लेकिन ये असर बहुत व्यापक नहीं होगा। ₹1241427499200 में अमेरिका में बिक गया चीन का टिकटॉक, कौन हैं कंपनी के नए मालिक, क्या-क्या होंगे परिवर्तन ?

भारत पर बेअसर होगा 100 प्रतिशत टैरिफ का असर

भारत पर ट्रंप के इस टैरिफ का असर कम रहेगा, क्योंकि डॉ रेड्डी, सन फार्मा, ल्यूपिक, और Aurobindo फार्मा जेनरिक दवाएं बेचती है। जिसपर ट्रंप के इस टैरिफ का असर नहीं होगा। वहीं इन कंपनियों के अमेरिका में अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भी है। ट्रंप ने अपने आदेश में बोला है कि उन पर टैरिफ नहीं लगेगा, जो अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग करेंगे। यानी ये कंपनियां ट्रंप के टैरिफ से बच जाएंगी। कुछ कंपनियां जल्द ही अमेरिका में अपनी यूनिट प्रारम्भ करने वाली है। यानी वो स्वयं को टैरिफ के जोखिम से बचा लेंगी। ट्रंप के आदेश के अनुसार टैरिफ केवल पेटेंट की हुई और ब्रांडेड दवाओं पर लगेगा। उन्होंने जेनरिक दवाओं को इससे बाहर रखा है और हिंदुस्तान का अधिकतर निर्यात जेनरिक दवाओं का है।

You may also like