Home » जर्सी स्पॉन्सरशिप की कीमत बढ़ी, BCCI ने बाइलैटरल सीरीज में किया इतने लाख का बम्पर इंक्रीमेंट

जर्सी स्पॉन्सरशिप की कीमत बढ़ी, BCCI ने बाइलैटरल सीरीज में किया इतने लाख का बम्पर इंक्रीमेंट

by admin477351

BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के दर बढ़ा दिए हैं. नए रेट्स के अनुसार, बोर्ड ने बाइलैटरल सीरीज के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपए लेगा. जबकि मल्टीलैटरल टूर्नामेंट के लिए प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपए लेगा. इससे पहले यह दर क्रमश: 3.17 और 1.12 करोड़ रुपए थे.

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा- नयी दरें एशिया कप के बाद लागू होंगी. इससे BCCI को 400 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हो सकती है, हालांकि आखिरी धनराशि बोली के नतीजों पर निर्भर करेगी. भारतीय बोर्ड ने यह निर्णय ड्रीम-11 के जर्सी स्पॉन्सर से हटने के बाद लिया गया है. गवर्नमेंट के औनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम11 का करार समाप्त कर दिया.

BCCI ने 3 दिन पहले जर्सी स्पॉन्सरशिप टेंडर जारी किए

BCCI ने 3 दिन पहले मंगलवार 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किए थे. इसके अनुसार, अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा. BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के उतरेगी, क्योंकि ड्रीम-11 पहले भी करार समाप्त कर चुका है और स्पॉन्सरशिप की बोली लगाने की आखिरी तारीख 16 सितंबर तय की गई है. वहीं, एशिया कप की आरंभ 9 सितंबर से हो रही है. टेंडर खरीदने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है.

You may also like